Meesho me Return kaise kare in Hindi :- आज जानते हैं कि Meesho एप्स में प्रोडक्ट रिटर्न कैसे करते हैं या Exchange order कैसे करते हैं या फिर return प्रोडक्ट का पैसा कैसे लेते हैं। तो आप में से काफी ऐसे लोग होंगे जो कि meesho एप्लीकेशन यूज करते होंगे और फिर अपने मनपसंद प्रोडक्ट खरीदते होंगे।
ऐसे में आपका प्रोडक्ट खराब निकल गया हो या उसका साइड छोटा बड़ा हो गया हो या फिर जो प्रोडक्ट आप खरीदे थे उस प्रोडक्ट के बदले दूसरा प्रोडक्ट आ गया है और ऐसे में आप सोच रहे हैं कि उस प्रोडक्ट को रिटर्न कैसे करें या फिर उस प्रोडक्ट को एक्सपेंस कैसे करें।
Meesho App Me Product Return/ Exchange Order Kaise Kare ?
तो अगर आप भी इनके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप देख लो क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको हिंदी में विस्तार से बता चुके हैं।
हम सभी को मालूम है कि अभी के समय में करुणा काल चल रहा है और ऐसे में हम लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं हम लोगों को पता ही है कि दुनिया भर में कितना ज्यादा ऑनलाइन प्लेटफार्म अवेलेबल है लेकिन खास करके हम लोग Meesho यूज करते हैं क्योंकि Meesho कम रिटेलर प्राइस में हमें सामान दे देता है यानी कम कीमत में प्रॉडक्ट दे देता है.
खास करके Meesho फर्स्ट यूजर को एक ₹100 का डिस्काउंट भी दे देता अगर आप मिस व एप्लीकेशन यूज करते होंगे तो आपको पता ही होगा लेकिन आप ने इसे काफी ऐसे लोग होंगे जो पहले फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी shopping किए होंगे और फिर उस पर आपको पता होगा कि कैसे सामान रिटर्न करना हैं ऐसे में आप पहली बार meesho एप्लीकेशन को यूज किये हैं तो आपको पता नहीं होगा कि कैसे इस एप्लीकेशन में सामान को रिटर्न करे और कैसे रिटर्न product का पैसा ले।
Meesho Product Return kaise kare?
Follow The Steps :-
एक बात याद रखना है उस product को ठीक 7 दिन के अंदर रिटर्न कर सकते है अगर आपका किसी प्रकार से 7 दिन के बाद आप रिटर्न करना चाहते हैं तो आप वह प्रोडक्ट रिटर्न नहीं कर सकते क्योंकि इसके पॉलिसी के खिलाफ होगा और ना ही आपको रिटर्न का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो इसीलिए जब भी आप किसी प्रोडक्ट को रिटर्न करवाएं 7 दिन के अंदर उस प्रोडक्ट को रिटर्न करवा सकते हैं।
Meesho Product Exchange order kaise kare
दोस्तों अगर आप भी Meesho aap से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और आपका भी कोई सामान आया है और आप उसे चाहते हैं कि Exchange करें यानी कि आप ने जो समान खरीदे हैं वह आपके फिट नहीं हो रहा है यानी आपको छोटा या बड़ा हो रहा है और ऐसे में आप सोच रहे हैं कि इस प्रोडक्ट के size बड़ा या फिर छोटा ले। तो आज का यह post आपकी पूरी मदद करेगा कि कैसे आप अपने प्रोडक्ट को छोटा या बड़ा मंगा सकते हैं तो चलिए जानते हैं।
- जैसा कि मैंने आपको ऊपर भी बता चुके हैं कि सबसे पहले आप को meesho app ओपन करना है और फिर ऑर्डर पर क्लिक कर देना कि इसके बाद जिस भी प्रोडक्ट को आप चेंज करना चाहते हैं उस प्रोडक्ट पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन देखने को मिलेगा पहला एक्सचेंज दूसरा रिटर्न तो पहले भी मैंने आपको ऊपर बता चुके हैं कि product रिटर्न कैसे करते है अगर आप रिटर्न करना चाहते हैं तो पहले मेथड से कर सकते हैं अगर आप एक Exchange करना चाहते हैं तो नीचे स्टेप बाय स्टेप देख सकते हैं।
- Exchange पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने चार-पांच ऑप्शन आ जाएगा तो यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि आपको क्या प्रॉब्लम है तो आप यहां पर बता सकते हैं कि प्रोडक्ट का साइज छोटा है या फिर इस प्रोडक्ट को मिस हो गया है यानी जो प्रोडक्ट मैंने मंगाया है उसके बदले दूसरा प्रोडक्ट आ गया है या फिर आपको लगता है कि प्राइस बहुत ज्यादा है और प्राइस कम होना चाहिए तो यह भी सेलेक्ट कर सकते हैं यानी कि आपको जो भी प्रॉब्लम है उसे सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद जिस भी प्रोडक्ट को आप Exchange करना चाहते हैं उस प्रोडक्ट का फोटो खींचना है। और वहां पर आपको add फोटो का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करके ऐड कर देना और उसके ठीक नीचे एक कमेंट का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा तो जो भी इस प्रोडक्ट में परेशानी हुई है उस प्रोडक्ट के बारे में बता देना है।
पूरी तरह फॉर्म फिल अप करने के बाद नीचे सम्मिट का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा तो उस पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।
Meesho Return amount in Hindi
आप आपके मन में चल रहा होगा कि रिटर्न प्रोडक्ट का पैसा कैसे लें तो उस समय आपको अकाउंट नंबर नहीं पूछा जाता है और जब आप उस प्रोडक्ट को कोरियर कर देते हैं तो भी आपके अकाउंट में पैसा नहीं मिलता है क्योंकि अभी तक आपने अकाउंट नंबर ऐड नहीं किया इस कारण से आपका Return अमाउंट आपके अकाउंट में नहीं आया तो आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप meesho पर अकाउंट नंबर ऐड करोगे पैसा मंगवा सकते हैं।
Meesho app me bank account add kaise kare ?

- अकाउंट नंबर ऐड करना है ।
- दोबारा अकाउंट नंबर ऐड करना है यानी कि 2 बार अकाउंट नंबर डालना है ।
- आईएफसी [ IFSC CODE ] कोड डालना है जो भी आपका बैंक का ifsc कोड होगा वही डालना है और उसके ठीक नीचे ।
- अपना नाम डालना है यानी कि जो भी पासबुक में नाम है वही डाला है। इसके बाद सम्मिट पर click कर देना है।