आपने मे से काफी टेलीग्राम यूजर्स अक्सर ऐसे प्रश्न कर रहे थे कि Telegram par number block Kaise kare और Telegram par unblock kaise kare इसलिए हमने सोंचा कि क्यों न आपको आर्टिकल के माध्यम से Telegram पर Block/Unblock कैसे करे इस बारे में बताया जाये। अगर आप जानना चाहते हैं Block/Unblock कैसे करे तो इस लेख में हम आपको इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
दोस्तों आज के समय में टेलीग्राम काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है क्योंकि टेलीग्राम users को काफी ज्यादा फीचर देता है जैसा आप सभी को पता होगा कि पहले के समय में व्हाट्सएप user को एक साथ अनेक लोगों को सेलेक्ट करके मैसेज करने का मौका देता था यानि व्हाट्सएप के माध्यम से अनलिमिटेड कांटेक्ट सेलेक्ट कर सकते हैं और फिर शेयर कर सकते हैं लेकिन कुछ दिन बाद व्हाट्सएप भी इस सुविधा को बंद कर दिया जिसे कारण व्हाट्सएप यूज़र को काफी दिक्कत हो रहा था और आज के समय में बहुत से ऐसे व्हाट्सएप यूजर हैं.
जो अपने वेबसाइट या फिर अपने यूट्यूब चैनल grow करने के लिए ग्रुप जोइनिंग करते हैं लेकिन यह सुविधा व्हाट्सएप नहीं दे पाए जिसके कारण बहुत से लोग टेलीग्राम ग्रुप जॉइनिंग app को user करने लगा और फिर आज के समय में बहुत से ऐसे ही user है जो अपने बिजनेस को grow करना चाहते हैं तो टेलीग्राम के माध्यम से अनलिमिटेड कांटेक्ट select करके शेयर कर सकते हैं।
Telegram पर Block / Unblock कैसे करे
लेकिन बहुत से ऐसे टेलीग्राम यूजर है जिनको अलग-अलग नंबर से या फिर चैटिंग के माध्यम से दूसरे व्यक्ति उसे काफी परेशान करते हैं ऐसे में Telegram user काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं तो यदि आप भी दूसरे कांटेक्ट से परेशान हो गए हैं या फिर उसे ब्लॉक करना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर करेंगे कि कैसे ब्लॉक करना है और कैसे अनलॉक करना है।
जैसा हम सभी को पता है कि जब भी हम किसी भी नंबर को ब्लॉक करते हैं तो कुछ दिन के बाद हमारे मन में ख्याल आता है कि इस नंबर को अनलॉक कैसे करे, आपको तो पता ही होगा कि व्हाट्सएप नंबर कैसे ब्लॉक करते हैं और Unblock कैसे करते हैं व्हाट्सएप में काफी आसान है लेकिन टेलीग्राम में उतना आसान नहीं है।
Follow The Steps :-
Step 1 :– सबसे पहले Telegram application open करे।
Step 2 :- जिस भी नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं उस कांटेक्ट पर क्लिक करें।
Step 3 :- उसके बाद उस व्यक्ति के नाम पर क्लिक करें।
Step 4 :- अब ऊपर के राइट साइड में 3dot का option मिलेगा उसपर click करे।
Step 5 :- इसके बाद Block user पर click करे। एक बार फिर से Block user पर click करे।
जैसे ही आप दुबारा ब्लॉक user पर क्लिक करते हैं वैसे ही वह नंबर ब्लॉक हो जाए इससे यही होगा कि आप कोई भी मैसेज नहीं कर पाए और उधर से कोई भी मैसेज आपके मोबाइल पर नहीं आए यदि आप चाहते हैं कि इसे unblock करे तो इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे मिल जायेगा कि कैसे नंबर अनब्लॉक करते हैं।
Telegram par unblock kaise kare
यदि आप भी टेलीग्राम users है और कभी ना कभी गलती से कोई कांटेक्ट नंबर ब्लॉक कर दिये हैं या फिर चाहते हैं कि अनब्लॉक करें तो आज का यह पोस्ट आपके लिए भी काफी ज्यादा helpful साबित हो सकता है क्योंकि मैं आपको यहां पर जो तरीका बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति का नंबर अनब्लॉक कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि कैसे नंबर unblock करे।
Step 1 :- सबसे पहले Telegram application open करे।
Step 2 :- जिस भी नंबर को unblock करना चाहते हैं उस कांटेक्ट पर क्लिक करें।
Step 3 :- उसके बाद उस व्यक्ति के chat ऑप्शन में unblock का ऑप्शन मिलेग उस पर क्लिक करके unblock कर ले।
दूसरा भी तरीका जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको user के नाम पर क्लिक करें उसके बाद नोटिफिकेशन के ठीक नीचे unblock का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें उसके बाद वह नंबर पूरी तरह unblock हो जाएगा अब आप उस व्यक्ति से चैटिंग कर सकते हैं उसके साथ साथ वह भी व्यक्ति आपसे chatting कर पाएंगे।
निष्कर्ष :- दोस्तों उम्मीद करते हैं आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित हुआ होगा ऐसे में अगर आप भी इस तरह का आर्टिकल और पढ़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, और अपने दोस्तों तक इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके।
आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने Telegram पर Block/Unblock कैसे करे के पेज पर विजिट किया है और अगर आपको इस पेज से संबंधित कोई समस्या है तो कृपया मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं, फिर मैं उस समस्या को जल्द से जल्द हल करता हूं।
इसे भी पढ़े :-